न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
खाद्य औषधी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एबी की 35 दुकानों से 1 लाख 80 हजार से अधिक रूपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई दोपहर 12 से शुरू होकर दोपहर तक चलती रही। तीन हिस्सों में बटें दलों ने कुल 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए।
विभागीय अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी, कि एबी रोड पर संचालित हो रही पान दुकानों पर दर्जा पाऊच बेंचे जा रहे हैं। शनिवार को हमने तीन दल बनाए। एबी रोड की 35 दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए गए। अलग-अगल दलों ने मौके पर 17 हजार से अधिक रूपए के 3683 पाऊच जब्त किए। दो पान दुकान और 1 होल सेल पान शॉप से पांच सेंपल लिए गए है।
खाद्य औषधी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को एबी की 35 दुकानों से 1 लाख 80 हजार से अधिक रूपए का माल जब्त किया है। कार्रवाई दोपहर 12 से शुरू होकर दोपहर तक चलती रही। तीन हिस्सों में बटें दलों ने कुल 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए।
विभागीय अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी, कि एबी रोड पर संचालित हो रही पान दुकानों पर दर्जा पाऊच बेंचे जा रहे हैं। शनिवार को हमने तीन दल बनाए। एबी रोड की 35 दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है, जिसमें 48374 जर्दा पाऊच जब्त किए गए। अलग-अगल दलों ने मौके पर 17 हजार से अधिक रूपए के 3683 पाऊच जब्त किए। दो पान दुकान और 1 होल सेल पान शॉप से पांच सेंपल लिए गए है।
No comments:
Post a Comment