Total Pageviews

Wednesday, 27 June 2012

इंदिरा सागर बांध की गैलरी में तेंदुआ

न्यूज एक्सपोज, खण्डवा/इंदौर।
खण्डवा जिले में नर्मदा नगर स्थित इंदिरा सागर बांध के व्यू पांइट के पास डेम सीआईएसएफ बेरियर पर मंगलवार रात एक तेंदुए ने कुत्ते का शिकार कर डेम की गेलरी में जा छिपा। दिनभर एनएचडीसी, सीसीएफ और वन विभाग की टीम ने सर्चिंग की लेकिन तेंदुआ को नहीं खोजा जा सका।
सीआईएसएफ बेरियर के जवान के अनुसार देर रात अचानक कुत्ते की आवाज सुनाई दी, जब देखा तो तेंदुआ कुत्ते पर हमला कर रहा था। फौरन ही उसने अपनी बंदूक चीते पर तान दी चीता वहां से उस कुत्ते को घायल कर  भाग गया, उसके बाद कंट्रोल रूम को सुचना दी गई। सी़आई़एस.एफ की टीम घटना स्थल में पहुंच कर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी मगर तेंदुएं का कही पता नही चला सका।
डेम सुरक्षा के लिये लगाये गये सी़सी़टी़वीक़ेमरे में घटना कैद हो गई।  जिसमें दिखाई दे रहा है की तेंदुआ से घायल होने के बाद कुत्ता डेम से नीचे की तरफ गैलरी की और चला गया और कुछ समय बाद तेंदुआ भी उसकी तलाश में पीछे चल पड़ा मगर रात भर कोई खबर नहीं पता। सुबह दूसरी शिफ्ट में कर्मचारी गैलरी में डियुटी करने को आये गैलरी के ब्लाक नं़ 4  ई़एल़230़00 एम़ में पे्रवेश करते कुत्ते का शव मिला। बुधवार सुबह सी़आई़एस.एफ के जी़पी ग़ोस्वामी ने सी़आई़एस.एफ के जवानो को हथयारो से लेस 6 लोगो की टीम को तेंदुआ की तलाष करने को गैलरी में गए।

No comments: