Total Pageviews

Tuesday 5 June 2012

पंचायत में रोजगार सहायक होगा


न्यूज एक्सपोज,इंदौर।
गांव के मजदूरों तथा बेरोजगारों को पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक योजना  के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इन सहायकों के लिए हर साल परीक्षा भी आयोजित होगी। ग्रामसभा के अनुमोदन के बाद संविदा अविधि का अनुबंध भी किया जाएगा। प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अंशकालिक संविदा सहायक ग्राम रोजगार सहायक नियुक्त होगा।
ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत का स्थानीय निवासी होगा और उसका नाम उस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में पंजीबद्ध होना जरूरी  होगा। किसी ग्राम पंचायत में तीन से कम स्थानीय निवासी द्वारा आवेदन देने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत की सीमा से लगे ग्राम पंचायतों के स्थानीय निवासी के आवेदनों को भी विचार क्षेत्र में लिया जाएगा। ग्राम रोजगार सहायक यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, ओपन विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा। इसी कार्यक्रम अनुसार नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रक्रिया संचालित होगी। प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में जिले के समस्त ग्राम रोजगार सहायक की एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया पश्चात चयनित उम्मीदवार के नाम का प्रत्येक वर्ष की 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में होने वाली विशेष ग्रामसभा में अनुमोदन के उपरांत ही अगले वर्ष के लिए संविदा अवधि का अनुबंध किया जा सकेगा। यदि ग्राम रोजगार सहायक मनरेगा के अतिरिक्त अन्य किसी शासकीय योजना या कार्यक्रम का कार्य करते हैं तो उस योजना से किसी भी प्रकार के अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। इस प्रकार वह प्राप्त मानदेय 3200 रुपए प्रतिमाह के अतिरिक्त अन्य योजना में काम कर भी लाभ अर्जित कर सकेगा।

No comments: