Total Pageviews

Tuesday, 12 June 2012

खाकी वर्दी का जनता से दूर्व्यवहार

न्यूज एक्सपोज, इंदौर
राजेन्द्र नगर थाने की पुलिस चेकिंग के नाम पर जनता से दूरर्व्यवहार कर रही है। साथ ही चेकिंग के दौरान कुछ पुलिस कर्मी नशे में धुत होकर बदसलूकी की सारी हदे पार कर देते है। ज्ञात हो की कुछ समय पूर्व यह चेकिंग थाने के बहार हुआ करती थी, किन्तु अब पुलिस ने अपना ठिकाना बदलकर रेत मंडी चौराहे स्थित कलाली के पास कर लिया है। यहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मी जनता से यहां तक की मीडिया और अन्य सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों से भी बदतमिजी करने से बाज नहीं आते।

रेत मंडी पर हुई चेकिंग के दौरान वहां मोजूद पुलिस कर्मी महेंद्र सिंह अपने आप को पूरे संविधान का ज्ञाता समझते है। और खाकी वर्दी धारण करने के बावजूद जनता को अबशब्द खुले में देते है। प्रताड़ित हो रहे मोहन लाल ने बताया कि मेरी गाड़ी पुलिस कमिर्यों ने रोकी और मुझसे गाड़ी के कागज मांगे जिस पर मैंने गाड़ी के काजग दे दिए और लाइसेंस भी दे दिया किन्तु कागज ओरिजनल मागने लगे और वहां मोजूद पुलिस कर्मी ने अन्य लोगो को गालिया भी दे रहे थे।

No comments: