न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
तीन दिन में दुसरी बार बंदर देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल में जा घुसा इस बार तो बंदर नें अच्छा खासा मजमा लगा लिया और भगाने के लिए दौड़े सीआईएसएफ के जवानों पर भी गुर्राया, बंदर विमानतल से होते हुए सीआईएसएफ के क्वाटर्स में जा घुसा जिसे आधे घंटे के तक मशक्कत के बाद बाहर किय ागया । लेकिन तब तक तीन लोगों को घायल कर चुका था बाद में वन विभाग की टीम ने बडी मशक्कत से पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।
बुधवार के बाद शुक्रवार को फिर बंदर बिजासन के कुद फांद कर एयरपोर्ट एवं सीआइएसएफ के क्वाटर्स में घुस आया । बंदर को देख बापु मुराई कालोनी के बच्चों की भीड़ लग गई । सीआईएसएफ के जवानों ने भगाने क ा प्रयास भी किया तो वानर जी ने सीआईसएएफ के जवानों को ही आंखे दिखाना शुरु कर दी और खुब गुर्राए । तीन वनकर्मियों को घायल भी कर दीया तब जाकर कही पकड़ में आए वानर महाशय ।
तीन दिन में दुसरी बार बंदर देवी अहिल्या बाई होलकर विमानतल में जा घुसा इस बार तो बंदर नें अच्छा खासा मजमा लगा लिया और भगाने के लिए दौड़े सीआईएसएफ के जवानों पर भी गुर्राया, बंदर विमानतल से होते हुए सीआईएसएफ के क्वाटर्स में जा घुसा जिसे आधे घंटे के तक मशक्कत के बाद बाहर किय ागया । लेकिन तब तक तीन लोगों को घायल कर चुका था बाद में वन विभाग की टीम ने बडी मशक्कत से पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ा गया।
बुधवार के बाद शुक्रवार को फिर बंदर बिजासन के कुद फांद कर एयरपोर्ट एवं सीआइएसएफ के क्वाटर्स में घुस आया । बंदर को देख बापु मुराई कालोनी के बच्चों की भीड़ लग गई । सीआईएसएफ के जवानों ने भगाने क ा प्रयास भी किया तो वानर जी ने सीआईसएएफ के जवानों को ही आंखे दिखाना शुरु कर दी और खुब गुर्राए । तीन वनकर्मियों को घायल भी कर दीया तब जाकर कही पकड़ में आए वानर महाशय ।
No comments:
Post a Comment