Total Pageviews

Sunday, 13 May 2012

संविधान शिल्पी का अपमान-देश की जनता का अपमान

न्युज एक्सपोज, इंदौर
एनसीआटी की एक पाठ्यपुस्तक में संविधान के रचियेता डॉ अंबेडकर का आपत्तिजनक कार्टुन के मामले में पुरे देश में तुल पकड़ लिया है भाजपा इस मामले में मानव संसाधन एवं विकास मंत्री कपील सिब्बल का इस्तिफे की मांग कर रही है वहीं देश भर में धरना आंदोलन भी किये जा रहे है इसी के तहत इंदौर में भी अंबेड़कर प्रतिमा पर एक दिवसीय धरना दिया गया ।
एक पुस्तक में संविंधन के शिल्पी का अपमान होता है और  केन्द्र सरकार अंधी बनी रही। ऐसे में जहां देश की 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति की भावनाएं ही आहत नहीं हुई देश की सवा अरब जनता की भावनाएं आहत हुई है, क्योकि जो संविधान अंबेडकर जी ने बनाया है उसी से देश की विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका बंधी हुई है। यह समूचे देश का अपमान है। यह कथन धरना अंदोलन के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण सिंह केसरी ने कहे । संविधान के निर्माता डॉ़ भीमराव अंबेडकर की गरिमा को आहत करने के लिये पाठ्यपुस्तक में केन्द्र सरकार ने जो कार्टून प्रकाशित किया है कांग्रेस की घटिया मानसिकता के विरोध में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी ने गीता भवन चौराहे स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरना दिया गया।
भाजपा  नगर अध्यक्ष शंकर लालवानी ने कहा कि संविधान के निर्माता डॉ अंबेडकर की गरिमा को आहत करने के लिये पाठ्यपुस्तक में केन्द्र सरकार ने जो कार्टून प्रकाशित किया है वह कांग्रेस की घटिया मानसिकता का प्रमाण है। इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री एवं प्रधानमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। धरने के दौरान कई भाजपा नेता एवं बौद्घधर्म एवं अंबेडकर जी के अनुयायी उपस्थित थे। ....

No comments: