Total Pageviews

Friday, 11 May 2012

सबसे ज्यादा बोली लगाओं और वीआईपी नंबर पाओं


 न्युज एक्सपोज, इंदौर।
अब अपने वाहन के लिए वीआई पी नंबर लेना हो तो केवल कम्युटर जी  के सामने बैठकर बोली लगाना होगी जी हा अब वीआईपी नंबरों  की निलामी आॅन लाईन की जाएगी। सबसे ज्यादा बोली लगाओं और नंबर पाओं परिवहन विभाग में वीआईपी नंबर देने के  प्रक्रिया बदलने वाली है। नई प्रक्रिया शुरु होने से विभाग के अधिकारियों के पास सिफारीश का सिलसिला तो समाप्त होगा ही साथ ही विभाग के राजस्व में भी वृध्दि होगी। नई प्रक्रिया के तहत वीआईपी नंबरों की नीलामी आॅनलाईन क ी जाएगी । नंबर निलामी क ी रिर्पोट के लिए एक कमेटी बनाई गई थी जिसके तहत इंदौर  आरटीओं पवन जैन एक दो दिन में सौपेंगे ।

परिवहन विभाग में नेताओं की सिफारिश सबसे ज्यादा एक नंबर के लिए आती है। कई बार विभाग के  अफसरों पर इस नंबर को लेकर आरोप लगे है कि यह नंबर परिवार विशेष को ही दिया जाता है। 1 नंबर के  लिए सांसद, विधायक, पार्षद से लेकर कई अफसरों क ी भी सिफारिश आती है।वही 7 और 9 नंबर भी पसंदिदा नंबर रहता है  इस नंबर के  लिए कई उम्मीदवार ऐसे होते थे जो सालों तक अपने वाहन का पंजीयन नहीं करवाते थे। विभाग क ी अधिकारियों के  अनूसार रिपोर्ट बनाते समय अन्य प्रदेशों क ी व्यवस्था समीक्षा में यह भी  देखने को मिला है कि एक नंबर लगभग एक से ढ़ेड लाख रुपए में भी बिकता है।





No comments: