न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
विश्व दूरसंचार दिवस पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के सम्मान और नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए नेहरु पार्क स्थित बीएसएनएल दफ्तर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। लेकिन बेतरतीब संचार सेवा के चलते न ही मनअनुरूप उपभोक्ता सम्मान करने के लिए मिले और न ही बीएसएनएल नए उपभोक्ताओं का स्वागत कर पाई। यहां 1955 से बीएसएनएल लेंडलाइन सेवा का लाभ लेने वाले 5 ही उपभोक्ता मिले है। लाखों की आबादी वाले शहर में 18 नए उपभोक्ताओं ने ही बीएसएनएल का दामन थामा। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को बीएसएनएल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे सहित अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में चंद उपभोक्ता ही नेहरू पार्क पहुंचे। यहां कुछ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों आए। जिन्हें अधिकारियों ने बीएसएनएल एक्सचेंज का दौरा करा कर कार्यप्रणाली की जानकारी दी। यहां टेलीफोन पर साधारण बातचीत, मोबाइल और इंटरनेट और लेंडलाइन पर वीडियोंफोनी का जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। यहां विद्यार्थियों को बैटरी पावर प्लांट , एम डी एफ, स्वीचरूम, इंटरनेट ,वाणिज्यिक ग्राहक सेवा केन्द के साथ साथ 3 जी एक्सप्रिएंस जोन, फायबर टू होम सेवा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उन उपभोक्ताओं का सम्मान भी किया गया जो बीएसएनएल 1955 के पहले से ग्राहक है। लेकिन यहां महज 5 ही ऐसे ग्राहक पहुंचे।
विश्व दूरसंचार दिवस पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के सम्मान और नए उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए नेहरु पार्क स्थित बीएसएनएल दफ्तर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। लेकिन बेतरतीब संचार सेवा के चलते न ही मनअनुरूप उपभोक्ता सम्मान करने के लिए मिले और न ही बीएसएनएल नए उपभोक्ताओं का स्वागत कर पाई। यहां 1955 से बीएसएनएल लेंडलाइन सेवा का लाभ लेने वाले 5 ही उपभोक्ता मिले है। लाखों की आबादी वाले शहर में 18 नए उपभोक्ताओं ने ही बीएसएनएल का दामन थामा। कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को बीएसएनएल की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे सहित अधिकारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में चंद उपभोक्ता ही नेहरू पार्क पहुंचे। यहां कुछ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों आए। जिन्हें अधिकारियों ने बीएसएनएल एक्सचेंज का दौरा करा कर कार्यप्रणाली की जानकारी दी। यहां टेलीफोन पर साधारण बातचीत, मोबाइल और इंटरनेट और लेंडलाइन पर वीडियोंफोनी का जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। यहां विद्यार्थियों को बैटरी पावर प्लांट , एम डी एफ, स्वीचरूम, इंटरनेट ,वाणिज्यिक ग्राहक सेवा केन्द के साथ साथ 3 जी एक्सप्रिएंस जोन, फायबर टू होम सेवा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उन उपभोक्ताओं का सम्मान भी किया गया जो बीएसएनएल 1955 के पहले से ग्राहक है। लेकिन यहां महज 5 ही ऐसे ग्राहक पहुंचे।
No comments:
Post a Comment