Total Pageviews

Friday, 11 May 2012

वन विभाग में बना गर्ल्स होस्टल

न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
वन विभाग द्वारा हाल ही में नवरतन बाग में 35 लाख रूपए की लागत से गर्ल्स होस्टल बनाया गया है। इस 12 कमरो के होस्टल में 36 लड़किया रह सकेगी। होस्टल तकरीबन पूरी तरह से तैयार हो चुका है। जुलाई माह से इसे शुरू किया जाना है। रेंज आॅफिसर जेएस ठाकुर ने बताया कि यहां बाहर से आए कई अधिकारी कर्मचारी है। इंदौर में रूम या होस्टल लेकर रहना काफी महंगा है। इसके साथ सुरक्षा भी नहीं मिल पाती है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए 35 लाख रुपए की लागत से नवरतन बाग में होस्टल तैयार हो रहा है। होस्टल करीब करीब तैयार हो चुका है, अब रंगाई पुताई का काम और फर्नीचर लगना बाकि है। जुलाई माह से होस्टल शुरू हो जाएगा। यहां 12 कमरे बनाएं गए है, जिनमें 26 बिस्तर लगाएं जाएंगे। होस्टल से सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

No comments: