न्युज एक्सपोज, इंदौर
सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे अवैध कब्जेधारियों को हटाने के लिहाज से चलाई जा रही प्रशासन की मुहिम में शनिवार को कब्जेधारियों को हआने के लिए सरकारी ठंडा चला और तहसीलदार अजीत श्रीवास्तव कनाडिया स्थित ग्राम झलारिया की मेन रोड के आस पास 1 एकड़ सरकारी जमीन से 9 लोगों को बेदखल करके अतिक्रमण को हटाया। साथ ही बिसेनरोड पर एक सरकारी स्कूल के लिए चुनी गई जगह पर किए गए पक्के अतिक्रमण को हटाया।
ग्राम झलारिया के सर्वे नंबर 262 और 295 पर तकरीबन 6 माह पहले कुछ बाहर के लोगों ने एक एकड़ जमीन पर कच्चे घर बना कर अतिक्रमण कर लिया था। कई मर्तबा इनको मोखिक रुप से हटने के निर्देश दिए थे किंतु अवैध कब्जेधारियों ने तो इस निर्देश को हवा करते हुए सरकारी जमीन को अपनी बपोती समझ लिया था। तहसीलदार द्वारा करारा जवाब देते हुए 7 दिन पहले इनको नोटिस जारी किए। और शनिवार बगैर कुछ कहे हटा दिया। यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित ग्राम बिसेन खेड़ा में 20 बाय 30 की जमीन पर एक सरकारी स्कूल का निर्माण कि या जाना था, इस पर कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा था इसको भी ध्वस्त कर दिया। लिया था।
सरकारी जमीन पर कब्जा करके बैठे अवैध कब्जेधारियों को हटाने के लिहाज से चलाई जा रही प्रशासन की मुहिम में शनिवार को कब्जेधारियों को हआने के लिए सरकारी ठंडा चला और तहसीलदार अजीत श्रीवास्तव कनाडिया स्थित ग्राम झलारिया की मेन रोड के आस पास 1 एकड़ सरकारी जमीन से 9 लोगों को बेदखल करके अतिक्रमण को हटाया। साथ ही बिसेनरोड पर एक सरकारी स्कूल के लिए चुनी गई जगह पर किए गए पक्के अतिक्रमण को हटाया।
ग्राम झलारिया के सर्वे नंबर 262 और 295 पर तकरीबन 6 माह पहले कुछ बाहर के लोगों ने एक एकड़ जमीन पर कच्चे घर बना कर अतिक्रमण कर लिया था। कई मर्तबा इनको मोखिक रुप से हटने के निर्देश दिए थे किंतु अवैध कब्जेधारियों ने तो इस निर्देश को हवा करते हुए सरकारी जमीन को अपनी बपोती समझ लिया था। तहसीलदार द्वारा करारा जवाब देते हुए 7 दिन पहले इनको नोटिस जारी किए। और शनिवार बगैर कुछ कहे हटा दिया। यहां से थोड़ी ही दूरी पर स्थित ग्राम बिसेन खेड़ा में 20 बाय 30 की जमीन पर एक सरकारी स्कूल का निर्माण कि या जाना था, इस पर कुछ लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा था इसको भी ध्वस्त कर दिया। लिया था।
No comments:
Post a Comment