न्युज एक्सप्रेस, इंदौर।
सोमवार रात करीब 1.30 बजे एक नकाब पोश ने प्लेटफार्म न बर एक पर शौचालय में कार्यरत कमर्चारी को कट्टे की नोक पर लूट लिया। मामला ठीक आरपीएफ थाने के पीछे का है।
रेलवे स्टेशन पर रात की सुरक्षा की पोल खुल गई है। रात में सुरक्षा का यहां क्या हाल रहता है इसका अंदाजा सोमवार देर रात आरपीएफ थाने के ठीक पीछे और जीआरपी से कुल दो सौ कदम की दूरी पर हुई लूट की घटना से लगाया जा सकता है। सोमवार को पे एडं यूज टायलेट में नाईट ड्यूटी करने वाले 43 वर्षीय सोमेश्वर सिंह को एक नकाब पोश कट्टे की नोक पर लूट कर चलता बना और दोनो थानों को इसकी कोई कानक मंगलवार रात तक काी नहीं हो पाई।
यह है मामला
सोमवार को रात 1.30 बजे सोमेश्वर एसी वेटिंग रूम में सो रहा था और उसका एक अन्य अधिनस्थ कमर्चारी शौचालय के गल्ले पर बैठ ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश स्टेशन के मु य प्रवेश द्वार से अंदर आया और उसके साथी के साथ मार-पीट कर कट्टा अड़ा गल्ले के पैसे मांगने लगा। इस पूरे मामले के बीच में सोमेश्वर काी जगगया और टायलेट पर आ गया। नकाबपोश ने दोनों को धमकारकर पैसा लूट लिया। गल्ले में हालाकी र्कोई बड़ी राशी नहीं थी। कुल 500 रूपये गल्ले में पड़े थे।
सोमवार रात करीब 1.30 बजे एक नकाब पोश ने प्लेटफार्म न बर एक पर शौचालय में कार्यरत कमर्चारी को कट्टे की नोक पर लूट लिया। मामला ठीक आरपीएफ थाने के पीछे का है।
रेलवे स्टेशन पर रात की सुरक्षा की पोल खुल गई है। रात में सुरक्षा का यहां क्या हाल रहता है इसका अंदाजा सोमवार देर रात आरपीएफ थाने के ठीक पीछे और जीआरपी से कुल दो सौ कदम की दूरी पर हुई लूट की घटना से लगाया जा सकता है। सोमवार को पे एडं यूज टायलेट में नाईट ड्यूटी करने वाले 43 वर्षीय सोमेश्वर सिंह को एक नकाब पोश कट्टे की नोक पर लूट कर चलता बना और दोनो थानों को इसकी कोई कानक मंगलवार रात तक काी नहीं हो पाई।
यह है मामला
सोमवार को रात 1.30 बजे सोमेश्वर एसी वेटिंग रूम में सो रहा था और उसका एक अन्य अधिनस्थ कमर्चारी शौचालय के गल्ले पर बैठ ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान एक नकाबपोश स्टेशन के मु य प्रवेश द्वार से अंदर आया और उसके साथी के साथ मार-पीट कर कट्टा अड़ा गल्ले के पैसे मांगने लगा। इस पूरे मामले के बीच में सोमेश्वर काी जगगया और टायलेट पर आ गया। नकाबपोश ने दोनों को धमकारकर पैसा लूट लिया। गल्ले में हालाकी र्कोई बड़ी राशी नहीं थी। कुल 500 रूपये गल्ले में पड़े थे।
No comments:
Post a Comment