न्युज एक्सपोज,इंदौर
इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगी दुकानों , स्टॉल व ट्रोलियों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की वे खाद्य सामाग्री व पानी के अधिक पैसे लेकर यात्रियों को परेशान कर रहे है तो रेलवे के नियम भी तोड़ रहे है जिसपर वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर एसीएम जनसंपर्क अधिकारी व सीएमएई ने स्टेशन को दौरा कर ज्यादा दाम लेने वाले दो स्टॉल को सील किया व स्टेंड पर सही रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर उसपर भी जुर्मान ठोका गया।
जब जागे तभी सवेरा समझो यह कहावत रेलवे अधिकारियों पर भी सटीक बैठती है लंबे समय से स्टेशन पर खाद्य सामाग्री के दाम अधिक लिए जा रहा है पर यह अधिकारियों को गुरुवार को नजर आया । इसलिए कार्यवाही भी की रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 3 और 4 पर स्थित दो स्टॉल पर पानी खरीदने के लिए एक लड़के को भेजा गया तो उसे पानी की बॉटल जो 12 रुपये की थी वही 15 में बेची गई वहीं चाय जो 3 रुपये की थी वह 5 में दी गई बिस्कीट भी 3 रुपये का 5 रुपये में बेचा जा रहा था । चेक करने के लिए एसीएम अजय ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा और सीएम आई श्री वर्मा ने दौरा कर ज्यादा रुपये लेने वाले दो स्टॉल एक अमर कुमार माखिजा क ा व दुसरा मै. आशीष जैन के स्टॉल को सील किया ।
सायकल स्टेंड मालिक पर जुर्माना
आकस्मीक निरिक्षण के दौरान सायकल स्टेंड पर भी भारी अनियमितता पाई गई बताया जाता है कि स्टेंड पर रेट लिस्ट भी सही स्थान पर नहीं लगाई गई थी व लोगों से पैसे भी मनमाने ढंग ले लिए जा रहे है चेकिंग में लापरवाही पायी गई तो अधिकारियों ने 1000 रुपये का जुर्मान किया स्टेंड मालिक पर ।
डीआरएम के थे आदेश
जिम्मेदार - -स्टेशन के दोनों स्टॉल पर कुछ अनियमितताएं मिली थीं। साथ ही वे उचित मूल्य से अधिक पर सामान बेच रहे थे। डीआरएम के निर्देश पर ही कारर्वाई की गई है।
प्रदीप शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी
इंदौर रेलवे स्टेशन पर लगी दुकानों , स्टॉल व ट्रोलियों की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी की वे खाद्य सामाग्री व पानी के अधिक पैसे लेकर यात्रियों को परेशान कर रहे है तो रेलवे के नियम भी तोड़ रहे है जिसपर वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर एसीएम जनसंपर्क अधिकारी व सीएमएई ने स्टेशन को दौरा कर ज्यादा दाम लेने वाले दो स्टॉल को सील किया व स्टेंड पर सही रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर उसपर भी जुर्मान ठोका गया।
जब जागे तभी सवेरा समझो यह कहावत रेलवे अधिकारियों पर भी सटीक बैठती है लंबे समय से स्टेशन पर खाद्य सामाग्री के दाम अधिक लिए जा रहा है पर यह अधिकारियों को गुरुवार को नजर आया । इसलिए कार्यवाही भी की रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 3 और 4 पर स्थित दो स्टॉल पर पानी खरीदने के लिए एक लड़के को भेजा गया तो उसे पानी की बॉटल जो 12 रुपये की थी वही 15 में बेची गई वहीं चाय जो 3 रुपये की थी वह 5 में दी गई बिस्कीट भी 3 रुपये का 5 रुपये में बेचा जा रहा था । चेक करने के लिए एसीएम अजय ठाकुर, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा और सीएम आई श्री वर्मा ने दौरा कर ज्यादा रुपये लेने वाले दो स्टॉल एक अमर कुमार माखिजा क ा व दुसरा मै. आशीष जैन के स्टॉल को सील किया ।
सायकल स्टेंड मालिक पर जुर्माना
आकस्मीक निरिक्षण के दौरान सायकल स्टेंड पर भी भारी अनियमितता पाई गई बताया जाता है कि स्टेंड पर रेट लिस्ट भी सही स्थान पर नहीं लगाई गई थी व लोगों से पैसे भी मनमाने ढंग ले लिए जा रहे है चेकिंग में लापरवाही पायी गई तो अधिकारियों ने 1000 रुपये का जुर्मान किया स्टेंड मालिक पर ।
डीआरएम के थे आदेश
जिम्मेदार - -स्टेशन के दोनों स्टॉल पर कुछ अनियमितताएं मिली थीं। साथ ही वे उचित मूल्य से अधिक पर सामान बेच रहे थे। डीआरएम के निर्देश पर ही कारर्वाई की गई है।
प्रदीप शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी
No comments:
Post a Comment