Total Pageviews

Monday, 14 May 2012

आरटीओ को सदबुध्दि दो बालाजी


न्युज एक्सपोज, इंदौर
परिवहन अधिकारियों एवं आरटीओ एजेंट्स के बीच चल रही  खींचतान के बीच सोमवार को एजेंट ने आरटीओं को सद्बुद्धी देने के लिए बालाजी की शरण ली इसके पहले एजेंट भाजपा कांग्रेस विधायक और मंत्री की शरण में भी जा चुके है पर आरटीओं ने किसी की नहीं सुनी अब उन्हें उम्मीद है की सबके संकट टालने वाले हनुमान जी ही सुनेंगे एजेंटों की ।
 एजेंट्स ने सोमवार को परिवहन कार्यालय के बाहर आरटीओ के लिए सदबुध्दि यज्ञ, एवं हनुमान चालिसा क ा पाठ किया गया । कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान एजेंट्स ने परिवहन अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय में प्रवेश देने की मांग की। वहीं अब सभी एजेंट विधायक रमेश मेंदोला और सुदर्शन गुप्ता की शरण में पहुंचे है साथ ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का मन भी बना रहे है ।
आमतौर पर वाहन मालिकों एवं चालकों की चहल-पहल से आबाद रहने वाले परिवहन कार्यालय में सोमवार को यज्ञ औरआहूतियों के बीच मंत्रोच्चार की गूंज सुनाई दे रही थी। दरअसल परिवहन कार्यालय में एजेंट्स और एवजियों के अनधिकृत प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को सोमवार को पूरा एक सप्ताह हो गया। इस दौरान एजेंट्स की तमाम कोशिशों के बाद भी इन्हें परिवहन कार्यालय में नियमों के विरूध्द प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसे में आक्रोशित एजेंट्स से सोमवार को विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया। एजेंट्स ने परिवहन कार्यालय के बाहर आरटीओ के लिए सदबुध्दि यज्ञ,हनुमान चालिसा पड़कर सद्बुद्धी क ी दुआ क ी गई ।
क ाम हो रही प्रभावित
एजेंट्स पिछले सात दिनों से अपनी इन्हीं मांगो लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चल रहे हंै। जिसकी वजह से परिवहन कार्यालय में कार्य प्रभावित हो रहा है, और वाहन मालिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिस प्रकार से अधिकारियों ने कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए कड़ा रुख अपना रखा हैं, उससे यह हड़ताल जल्द समाप्त होती नहीं दिख रही।
विधायक से मिले अब सीएम से मिलेंगे
आरटीओं क ी मनमर्जी के खिलाफ हुए एजेंट पहले विधायक अश्विन जोशी से मिले फिर विधायक सुदर्शन गुप्ता से भी मिलने पहुंचे अब विधायक रमेश मेंदोला से मिल आए संभवतह मंगलवार को दोपहर में विधायक मेंदोला और एजेंट आटीओं से मुलाकात करेंगे वहीं एजेंट अब मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अपनी व्यथा बताने के मन बना रहे है ।

No comments: