न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
टिम्बर व्यापारी जसबीर छाबडा हत्याकांड और डकैती के मामले का अधिक्रत खुलासा करने के एक दिन बाद इंदौर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।पकडाई महिलाओं में गिरोह के फरार सरगना सूरज पारदी की पत्नी भी षामिल है।आरोपियों से साढे चार लाख से अधिक का माल भी बरामद हुआ है।
एसएसपी ए.सांई मनोहर ने बताया कि फरार सूरज पारदी गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए टिम्बर व्यवसायी जसबीरसिंह छाबड़ा हत्याकांड और डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है।इस मामले में गिरफ्तार खूंखार बदमाश देवा उर्फ देवेन्द्र पारदी एवं चिकान उर्फ चिकन पारदी दोनो निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना से सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा जावरा स्थित डेरे में डकैती की सोने, हीरे की रकम तथा नगदी रूपये बंटवारें की बात सामने आयी।उन्होनें बताया कि पूछताछ में सामने आये महत्वपूर्ण जानकारी पर कायर्वाही करने हेतु एक टीम बना कर गुना के धरनावदा गांव खेचराचक, कन्हैराचक आदि के डेरे में भेजी गई जिसने वहा से गुलशन पारदी ् चन्द्रभान उर्फ चन्दरू पारदी ्अक्षय पारदी ् दीपा बाई पारदी ्सुकली बाई पारदी औश्र लाडो बाई पारदी सभी निवासी जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने डकैती की राशि में से नगदी रूपये एवं सोने एवं हीरे की रकम लेने की बात स्वीकार की ।
एसएसपी ने बताया कि पकडाए आरोपियों के कब्जे में से डकैती की रकम मे हिस्से में आयी कुल नगदी 60500 रूपये एवं हीरे जडित सोने के जेवरात वजन करीब 43 ग्राम कीमत लगभग 4 लाख रूपये के एवं चांदी के जेवर मिला कर कुल 4,65,000 रूपये का माल बरामद किया गया है। उन्होनें बताया कि गिरफतार दीपा पारदी इस गिरोह के सरगना सूरज की पत्नि है। सूरज फरार है दीपा से सूरज के बारे में पुछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 6 मई के तडके सूरज पारदी गिरोह ने खातीवाला टेंक में रहने वाले टिम्बर व्यवसायी जसबीर छाबडा के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होनें जसबीर छाबडा की सिर पर बैट मार कर हत्या कर दी थी।
टिम्बर व्यापारी जसबीर छाबडा हत्याकांड और डकैती के मामले का अधिक्रत खुलासा करने के एक दिन बाद इंदौर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।पकडाई महिलाओं में गिरोह के फरार सरगना सूरज पारदी की पत्नी भी षामिल है।आरोपियों से साढे चार लाख से अधिक का माल भी बरामद हुआ है।
एसएसपी ए.सांई मनोहर ने बताया कि फरार सूरज पारदी गिरोह द्वारा अंजाम दिए गए टिम्बर व्यवसायी जसबीरसिंह छाबड़ा हत्याकांड और डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है।इस मामले में गिरफ्तार खूंखार बदमाश देवा उर्फ देवेन्द्र पारदी एवं चिकान उर्फ चिकन पारदी दोनो निवासी ग्राम खेजराचक थाना धरनावदा जिला गुना से सघन पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा जावरा स्थित डेरे में डकैती की सोने, हीरे की रकम तथा नगदी रूपये बंटवारें की बात सामने आयी।उन्होनें बताया कि पूछताछ में सामने आये महत्वपूर्ण जानकारी पर कायर्वाही करने हेतु एक टीम बना कर गुना के धरनावदा गांव खेचराचक, कन्हैराचक आदि के डेरे में भेजी गई जिसने वहा से गुलशन पारदी ् चन्द्रभान उर्फ चन्दरू पारदी ्अक्षय पारदी ् दीपा बाई पारदी ्सुकली बाई पारदी औश्र लाडो बाई पारदी सभी निवासी जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने डकैती की राशि में से नगदी रूपये एवं सोने एवं हीरे की रकम लेने की बात स्वीकार की ।
एसएसपी ने बताया कि पकडाए आरोपियों के कब्जे में से डकैती की रकम मे हिस्से में आयी कुल नगदी 60500 रूपये एवं हीरे जडित सोने के जेवरात वजन करीब 43 ग्राम कीमत लगभग 4 लाख रूपये के एवं चांदी के जेवर मिला कर कुल 4,65,000 रूपये का माल बरामद किया गया है। उन्होनें बताया कि गिरफतार दीपा पारदी इस गिरोह के सरगना सूरज की पत्नि है। सूरज फरार है दीपा से सूरज के बारे में पुछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि 6 मई के तडके सूरज पारदी गिरोह ने खातीवाला टेंक में रहने वाले टिम्बर व्यवसायी जसबीर छाबडा के घर पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होनें जसबीर छाबडा की सिर पर बैट मार कर हत्या कर दी थी।
No comments:
Post a Comment