Total Pageviews

Tuesday, 15 May 2012

संचार सेवा ठप्प

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
विकास कार्य के लिए एक फिर संचार सेवा ठप्प हो गई। मंगलवार को बीएसएनएल के नेहरू पार्क स्थित कार्यालय के सामने की जा रही खुदाई के कारण बीएसएनएल की केबल कट गई, जिससे इस क्षेत्र के 1600 लेंडलाइन कनेक्शन बंद हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे निगम निगम द्वारा नेहरू पार्क के सामने पाइप लाइन डालने के लिए गढ्ढा किया जा जा रहा है, इसी दौरान अंडर ग्राउंड डली बीएसएनएल की केबल कट गई। तुरंत लाइन से जुड़े 1600 लेंडलाइन कनेक्शन बंद हो गए। शिकायत आने पर बीएसएनएल कर्मियों द्वारा केबल चेक की गई। दोपहर भर केबल जोड़ने का काम जारी रहा। शाम को केबल ठीक होने के बाद कनेक्शन शुरू हुए। मामले में बीएसएनएल महाप्रबंधक गणेश चंद्र पांडे ने बताया कि नगर निगम द्वारा पाइप लाइन डाली जा रही थी। केबल कटने से कुछ ही फोन कनेक्शन प्रभावित हुए थे। 2 घंटे में कर्मचारियों से व्यवस्था पूर्ण रूप से ठीक कर दी।
अफसरो को टाइट किया...
गत माहभर से बीएसएनएल में चल रहे सुरक्षा माह का मंगलवार को समापन किया गया। माहभर में महाप्रबंधक पांडे द्वारा बीएसएनएल के विभिन्न कार्यालयों व जोन पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया। कई बार लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को टाइट भी किया। हालांकि एक माह से सुरक्षा संबंधी कई दिशा निर्देश महाप्रबंधक द्वारा जारी किए गए थे, लेकिन वर्तमान हाल देकर लगता है कि स्थिति में सुधार न के बराबर ही है। श्री पांडे ने बताया कि सुरक्षा माह में हमने सभी अफसरों से चर्चा कर सुरक्षा इंतेजाम पुख्ता करने के निर्देश दिए है। समय-समय हमने खुद जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों को लापरवाही बरतने को लेकर समझाइश भी दी है।

No comments: