Total Pageviews

Monday, 14 May 2012

नाबालिकों को छुड़वाया

  न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
 सोने और चंदी के आभूषणों में हल्के हाथों से फिट किए जाने वाले बट्टे को लगाने का काम बच्चों के हाथ काफी खूबसूरती से करते है, क्योंकि इस बट्टे के लगने के बाद ही व्यापारी की असल कमाई होती है और आभूषण भी ठोस हो जाता है।  इसलिए शहर का सबसे कीमती सरफा बजार में बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। इस प्रकार के अपराध को रोकने के लिए प्रशासन और श्रम विभाग की टीम ने सोमवार को छापेमार कार्रवाई करते हुए सराफा से 8 बाल मजदूरों को मुक्त करवाया।
श्रम विभाग के उप-युक्त जे.एस.उद्धे ने बताया की 27 जनवरी को भी प्रशासन की मद्द से यहां छापेमार कार्रवई को अंजाम दिया गया था इसमें 19 बाल मजदूर को छुड़वाया था। इसके बाद हमको कई दिनों से सूचना मिल रही थी की अन्य 10 दुकानों पर भी बाल मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। सोमवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए महिला बाल विकास, खाद्य एवं औषधी चाईल्ड हेल्प लाइन और श्रम विभागों ने कार्रवाई की, उप-आयुक्त श्री उद्धे ने बताया की मेडिकल रिपोट आने के बाद 10 व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी।


No comments: