न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे द्वारा शहर में चल रहे नाला सफाई एवं नाले से गाद निकलने के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शेखर नगर चन्द्रभागा पुल पर नाले की बाउण्ड्रीवॉल तक गाद निकालने के निर्देश दिये गये।
हरसिद्धी मंदिर के सामने नाले पर रिटर्निंग वॉल बनाने के निर्देश दिये गये तथा हरसिद्धी से जूनी इन्दौर की ओर जाने वाले नाले के पास खुली जमीन पर पौधारोपण करने के निर्देश, जिंसी में लक्ष्मीबाई प्रतिमा पर नाला सफाई के समय नाले पर नजूल भूमि पर टीन चददर का टापरा बनाकर मवेशियो को बांधने हेतु अतिक्रमण पाये जाने पर महापौर श्री मोघे द्वारा नजूल अधिकारी से दूरभाष पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जाने पर तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंह एवं राजस्व निरीक्षको द्वारा नाले पर से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी श्री मुन्नालाल यादव, पुनर्वास समिति प्रभारी श्री दिलीप शर्मा, पूर्व विधायक सुश्री उषा ठाकुर, पार्षद श्री संतोष गौर, सुश्री विनिता धर्म, पार्षद प्रतिनिधि श्री निरंनजनसिंह चौहान, श्री राजा यादव, अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र कथुरिया, नगर शिल्पज्ञ श्री एनएस तोमर, झोनल अधिकारी श्री विवेश जैन, सहायक यंत्री श्री शांतिलाल यादव, उपयंत्री श्री भगोरिया तथा अन्य उपस्थित थे।
महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे द्वारा शहर में चल रहे नाला सफाई एवं नाले से गाद निकलने के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शेखर नगर चन्द्रभागा पुल पर नाले की बाउण्ड्रीवॉल तक गाद निकालने के निर्देश दिये गये।
हरसिद्धी मंदिर के सामने नाले पर रिटर्निंग वॉल बनाने के निर्देश दिये गये तथा हरसिद्धी से जूनी इन्दौर की ओर जाने वाले नाले के पास खुली जमीन पर पौधारोपण करने के निर्देश, जिंसी में लक्ष्मीबाई प्रतिमा पर नाला सफाई के समय नाले पर नजूल भूमि पर टीन चददर का टापरा बनाकर मवेशियो को बांधने हेतु अतिक्रमण पाये जाने पर महापौर श्री मोघे द्वारा नजूल अधिकारी से दूरभाष पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये जाने पर तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंह एवं राजस्व निरीक्षको द्वारा नाले पर से तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रभारी श्री मुन्नालाल यादव, पुनर्वास समिति प्रभारी श्री दिलीप शर्मा, पूर्व विधायक सुश्री उषा ठाकुर, पार्षद श्री संतोष गौर, सुश्री विनिता धर्म, पार्षद प्रतिनिधि श्री निरंनजनसिंह चौहान, श्री राजा यादव, अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र कथुरिया, नगर शिल्पज्ञ श्री एनएस तोमर, झोनल अधिकारी श्री विवेश जैन, सहायक यंत्री श्री शांतिलाल यादव, उपयंत्री श्री भगोरिया तथा अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment