न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
जंजीरावाला चौराहे से 56 दुकान के बीच फुटपाथ पर गुमटियां लगाकर सड़क पर रेस्टोरेंट चलाने वालों के खिलाफ निगम अफसर व पुनर्वास समिति प्रभारी ने मंगलवार को कार्रवाई का ऐलान किया था। शाम को दिखावे के लिए थोड़ी सी हलचल की, फिर बुधवार को कार्रवाई का मन बनाकर लौट गए। उधर, अफसर से ज्यादा दम भरने वाले बाजार समिति प्रभारी दिलीप शर्मा की शाम होते-होते बोलती ही बंद हो गई। उनके इस रवैये से भ्रष्टाचार और बंदी के आरोपों को बल मिल रहा है। पंचम की फेल के उप जोनल कार्यालय से सटकर फुटपाथ पर सजाई गई इन गुमटियों ने अच्छी सड़क के यातायात को बदहाल कर दिया है। ये गुमटी वाले बीच सड़क में टेबल-कुर्सी लगाकर ग्राहकों की सेवा करते हैं। अफसर और प्रभारी गुमटीवालों के लिए ज्यादा फिक्रमंद हैं।
अफसर फिर बोले- आज कर देंगे कार्रवाई- मार्केट प्रभारी राजेंद्र सेंगर ने कहा 56 दुकान के रास्ते की गुमटियां हटाने के लिए रिमूवल अमले को आदेश जारी कर दिए हैं। भंवरकुआं क्षेत्र में कार्रवाई के कारण अमले को देरी हो गई। बुधवार को जंजीरावाला क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे। रविवार को पुनर्वास समिति प्रभारी दिलीप शर्मा ने कहा था कि गुमटियां मंगलवार तक हटा दी जाएगी। मंगलवार सुबह उन्होंने कहा- वहां शाम को कुछ ठेले वाले और इकट्ठा हो जाते हैं (यानि उन्हें पहले ही पता है कि वहां क्या-क्या होता है, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं) इसलिए शाम को इकट्ठी कार्रवाई कर देंगे।..और शाम को श्री शर्मा को मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बार-बार कॉल किया, ऑफ ही मिला।
जंजीरावाला चौराहे से 56 दुकान के बीच फुटपाथ पर गुमटियां लगाकर सड़क पर रेस्टोरेंट चलाने वालों के खिलाफ निगम अफसर व पुनर्वास समिति प्रभारी ने मंगलवार को कार्रवाई का ऐलान किया था। शाम को दिखावे के लिए थोड़ी सी हलचल की, फिर बुधवार को कार्रवाई का मन बनाकर लौट गए। उधर, अफसर से ज्यादा दम भरने वाले बाजार समिति प्रभारी दिलीप शर्मा की शाम होते-होते बोलती ही बंद हो गई। उनके इस रवैये से भ्रष्टाचार और बंदी के आरोपों को बल मिल रहा है। पंचम की फेल के उप जोनल कार्यालय से सटकर फुटपाथ पर सजाई गई इन गुमटियों ने अच्छी सड़क के यातायात को बदहाल कर दिया है। ये गुमटी वाले बीच सड़क में टेबल-कुर्सी लगाकर ग्राहकों की सेवा करते हैं। अफसर और प्रभारी गुमटीवालों के लिए ज्यादा फिक्रमंद हैं।
अफसर फिर बोले- आज कर देंगे कार्रवाई- मार्केट प्रभारी राजेंद्र सेंगर ने कहा 56 दुकान के रास्ते की गुमटियां हटाने के लिए रिमूवल अमले को आदेश जारी कर दिए हैं। भंवरकुआं क्षेत्र में कार्रवाई के कारण अमले को देरी हो गई। बुधवार को जंजीरावाला क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे। रविवार को पुनर्वास समिति प्रभारी दिलीप शर्मा ने कहा था कि गुमटियां मंगलवार तक हटा दी जाएगी। मंगलवार सुबह उन्होंने कहा- वहां शाम को कुछ ठेले वाले और इकट्ठा हो जाते हैं (यानि उन्हें पहले ही पता है कि वहां क्या-क्या होता है, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं) इसलिए शाम को इकट्ठी कार्रवाई कर देंगे।..और शाम को श्री शर्मा को मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बार-बार कॉल किया, ऑफ ही मिला।
No comments:
Post a Comment