न्यूज एक्सपोज,भोपाल।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री [स्वतंत्र प्रभार] केवी थामस को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश के लिए बकाया 37 हजार बारदाना गठानों की तुरंत आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।
चौहान ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय खाद्य राज्यमंत्री ने राज्य में जारी गेहूं उपार्जन के लिए 15 मई तक कुल 2 लाख 69 हजार बारदाना गठानों को उपलब्ध करवाने के लिए उन्हें और नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि 25 अप्रैल 2012 को संपन्न बैठक के बाद से आज तक हमने बारदानों की 50 हजार गठानें प्राप्त की है। इसके अलावा 9 हजार गठानों वाले दो रैक भी प्रदेश पहुंच रहे हैं। इस प्रकार मध्यप्रदेश को कुल दो लाख 32 हजार गठानें अब तक भेजी गई हैं।
चौहान ने प्रो. थामस का इसके लिए आभार व्यक्त किया है और कहा है कि प्रदेश अभी भी शेष 37 हजार गठानों [7 से 8 रैक] की तिथिवार कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा है, जो प्रदेश को अब तक अप्राप्त है। चौहान ने अपने पत्र में केंद्रीय खाद्य राज्यमंत्री को बताया है कि जहां तक प्रदेश में गेहूं उपार्जन का सवाल है तो अब तक साढ़े छह लाख किसानों से 57 लाख टन से अधिक गेहूं उपार्जित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि अनुमानित उपार्जन का 30 प्रतिशत गेहूं उपार्जन प्रक्रिया समाप्त होने से पहले इस पखवाड़े में उपार्जित किया जाना है। चौहान ने कहा है कि प्रदेश में पहले से ही मानसून पूर्व वर्षा शुरू हो जाने से आग्रह है कि मध्यप्रदेश के हिस्से का बचा हुआ 37 हजार गठान बारदाना शीघ्र भेजा जाए।
No comments:
Post a Comment