न्युज एक्सपोज, इंदौर
मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा प्रदेश में पर्यटन स्थलों के विकास तथा पर्यटकों को मूलभाूत सुविधायें प्रदान करने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं । आने वाले विवाहों के समय में पचमढ़ी तथा खजुराहो जैसे सुंदर एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को हनीमून डेस्टीनेशन के रूप में बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष रियायत के साथ हनीमून पैकेज तैयार किये गये हैं ।
मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की प्रातिक सम्पदा तथा नैसर्गिक दृश्यों क ो देख फिल्म निर्माताओं के द्वारा मध्यप्रदेश में फिल्म तथा सीरियल निर्माण हेतु रुचि में अप्रत्याशित वृद्घि हुई है । जिनमें मुख्य फिल्में राजनीति, गली-गली चोर है, आरक्षण, पीपली लाईव, एक विवाह ऐसा भाी प्रदर्शित हो चुकी है एवं चक्रव्यूह का निर्माण जारी है। आने वाले समय में मध्यप्रदेश न केवल पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा वरन् फिल्म निर्माण की दृष्टि से भाी लोकप्रिय स्थल के रूप में पसन्द किया जायेगा । इसी प्रकार से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नेशनल जियोग्राफिक जैसे प्रसिद्घ टी़वी़ चैनल द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर फिल्म का निर्माण कराया जा रहा है ।
कनेक्टीविटी भाी सुगम
मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढावा देने क े लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिये निजी क्षेत्र के माध्यम से वायु सेवायें प्रारंभा कर प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे खजुराहो, जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर आदि को वायु सेवा से जोड़ा गया । देश में मध्यप्रदेश प्रथम राज्य है जिसने कारवां पर्यटन को बढ़ावा देने और इसी श्रृंखला में पी़पी़पी मॉडल के अन्तर्गत निजी निवेशकों को भाी आमंत्रित किया गया है ।
No comments:
Post a Comment