न्यूज एक्सपोज, इंदौर।
अपने घर लौट रहे तुकोगंज थाने के सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए एक युवक को तीन बदमाशों से मुक्त करवाया ।एसएसपी ने आरक्षक को 6000 रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. सांई मनोहर ने बताया कि आज दोपहर साडे तीन बजे थाना तुकोगंज का आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल थाने से ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहा था तो एमआईजी क्षेत्र में रोड नं. 09 पर तीन बदमाश दीपक गौशर नामक यवुक को पुरानी रंजिश के चलते पीट रहे थे,
उन्होनें बताया कि आरोपियों के हाथ में पिस्टल तथा चाकू थे। आरक्षक चन्द्रद्गोखर पटेल ने साहस का परिचय दिया और मारपीट में बीच-बचाव कर आरोपियों के हाथ से एक पिस्टल तथा दो चाकू छीन लिए हालाकि तीनों आरोपी आरक्षक को धक्का देकर भाग गये।
एसएसपी ने बताया कि दीपक की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी में तीनों आरोपियों सचिन करोसिया आशीष तोमर तथा नीरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
अपने घर लौट रहे तुकोगंज थाने के सिपाही ने साहस का परिचय देते हुए एक युवक को तीन बदमाशों से मुक्त करवाया ।एसएसपी ने आरक्षक को 6000 रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए. सांई मनोहर ने बताया कि आज दोपहर साडे तीन बजे थाना तुकोगंज का आरक्षक चन्द्रशेखर पटेल थाने से ड्यूटी कर वापस अपने घर जा रहा था तो एमआईजी क्षेत्र में रोड नं. 09 पर तीन बदमाश दीपक गौशर नामक यवुक को पुरानी रंजिश के चलते पीट रहे थे,
उन्होनें बताया कि आरोपियों के हाथ में पिस्टल तथा चाकू थे। आरक्षक चन्द्रद्गोखर पटेल ने साहस का परिचय दिया और मारपीट में बीच-बचाव कर आरोपियों के हाथ से एक पिस्टल तथा दो चाकू छीन लिए हालाकि तीनों आरोपी आरक्षक को धक्का देकर भाग गये।
एसएसपी ने बताया कि दीपक की रिपोर्ट पर थाना एमआईजी में तीनों आरोपियों सचिन करोसिया आशीष तोमर तथा नीरज के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment