Total Pageviews

Saturday, 12 May 2012

स्टेशन पर अवैध होर्डिंग की जाच के लिये ४ अधिकारियो की कमेटी

न्यूज़x पोज़ ,इंदौर 
स्टेशन पर लगे अवेध  होर्डिंग के सम्बन्ध   में पूछे गए सवाल पर डी आर एम  ने कहा की विज्ञापन की गड़बड़ी के मामले में चार sdasiiya एक टीम बनायीं गयी है वहा इस पुरी मामले की जांच में जुटी है यहाँ भी देखा जा रहा ही कितने होर्डिंग गलत तरीके से लगाये गए ही उनपर विज्ञापन एजेंसी के नाम और दिनाक थ या नहीं सभी बातो की जांच की जा रही ही यहाँ बात इंदौर दौरा  पर आये डी आर एम लोकेश नारायण ने कही >श्री नारायण ने यहाँ भी कहा ही आये दिन मीटर गेज ट्रेनों के लोको में आने वाली परेशानियों को लेकर कार्य किया जा रहा ही फले भी इस प्रकार डीजल इंजन के फेल होने की समस्याओं को लेकर हमने २०-२१ पॉइंट बनाये थे और जांच की थी दुरुस्त भी किया गया था लेकिन हम उनसे भी संतुस्थ नहीं है उम्मेद ही अब ये दिक्कते यात्रियों को नहीं आएगी .. रेलवे जीएम महेश कुमार के डोरे के पहले रतलाम लम्दल के अदिकरियो के डोरे भी शुरू हो चुके है आज अवंतिका एक्सप्रेस से आये वरिस्थ मंडल प्रबंधक लोकेश नारायण ने इंदौर स्टेशन  का बारीकी से निरिक्षण किया.
रतलाम मंडल के वरिस्थ मंडल प्रबंधक लोकेश नारायण के साथ एस एन  मीणा, ए सी एम अजय ठाकुर,जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा भी मूजुद रहे . श्री नारायण ने पहले प्लेत्फ्रोम  नंबर १ पर केंटिन की सफाई व्यस्था देखी औरावाज  करते पंखे बदलने के निर्देश दिए , फ़िर विश्राम घर टी.टी ऑफिस ,बाथरूम तिच्कित काउंटर के बाद बाहर नो  पार्किंग में खाए वाहने के चालन बनाने के निर्देश दिए  वही बारिश में जमा होने वाले पानी की निकासी को लेकर निर्देश दिए उसके बाद उन्हीने प्लेत्फ्रोम नंबर ३.४.और ५ का दौरा  भी किया >स्टेशन पर लगाये जाने वाले दो एस्किलेटर पुरानी फूट ब्रिज के साथ ही लगाये जायेंगे , उसकी डिजाईन देखी और सुझाव भी दिया.

No comments: