न्युजएक्सपोज,इंदौर
अब इंदौर के लोगों को इंतजार है पहले इलेक्ट्रीक पेसेंजर ट्रेन का लेकिन कब आएगे आयुक्त रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) और कब होगी इंदौर के लोगों की मुराद पुरी । इसके पहले 30 मार्च 2012 को इंदौर में पहले इलेक्ट्रीक इंजन की टेस्टींग की गई थी उसके एक माह बारह दिन बाद गुरुवार को कोटा की इलेक्ट्रीक टीम ने सीआरएस को दौरे के लिए अपनी रिर्पोट भेजी है। अब संभवत पंद्रह दिनों में कभी भी कमिश्नर रेलवे शेफ्टी (सीआरएस) का दौरा हो सकता है ।
इंदौर में पहली पेसेंजर ट्रेन के लिए अभी और इंतजार करना होगा क्योकि कोटा के परियोजना अधिकारी का था कि लाईन टेस्टींग के बाद अब कमिश्नर कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस)को पत्र भेजा गया जिसकी प्रक्रिया पुरी की जा रही है उसके बाद सीआरएस का दौरा सुरक्षा के मान से कि या जाएगा व लाईन का निरिक्षण किया जाएगा तभी पेंसेंजर ट्रेन को अनुमति मिलेगी वहीं मालगाड़ी का टेस्टिंग तो किया जा चुका है अब जल्द ही पेसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी बस इंतजार है तो बस सीआरएस के दौरे के बाद क्लियरेंस का ।
गुरुवार को भेजी चिट्ठी
हमने 31 मार्च का समय तय किया था और 30 मार्च को हमने सफलता पुर्वक टेस्टिग पुरा किया । अब हमने सभी छोटी मोटी समस्याए दुर कर गुरुवार को अपनी रिर्पोट सीआरएस तक पहुंचा दी है संभवत् पंद्रह दिनों में कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का दौरा हो सकते है और सीआरएस का दौरा होने के पश्चात पेसेंजर ट्रेन के लिए अनुमती प्रदान की जाएगी। एम पी सिंह . . .परियोजना अधिकारी इलेक्ट्रीफिकेशन कोटा
No comments:
Post a Comment