न्यूज़x पोज़ ,इंदौर
श्री अग्रसेन क्लब खातीवाला टैंक द्वारा स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर आयोजित समर क्लासेस में बच्चों से लेकर युवतियों और महिलाओं में उत्साह देखते ही बनता है। रविवार 13 मई को यहां प्रात: 11 बजे से 10 वीं- 12 वीं के बच्चों के साथ उनके पालकों को भी आमंत्रित कर कॅरियर काउंसलिंग का नि:शुल्क अनूठा आयोजन भी रखा गया है।
क्लब की समन्वयक राधादेवी मित्तल एवं अध्यक्ष श्री के.पी अग्रवाल के अनुसार समर क्लासेस में रविवार को व्यंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांईस के डायरेक्टर डॉ. गोविंद गर्ग तथा प्रो. रशीद शेख 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के बच्चों को उनके पालकों की मौजूदगी में बताएंगे कि उन्हें भविष्य में कॅरियर की किस दिशा में आगे बढऩा फायदेमंद होगा। इसमें पालकों एवं बच्चों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया जाएगा।
क्लब की श्रीमती हेमलता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रश्मि नरेड़ी, उमा बंसल, पूजा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल ने बताया कि आज श्रीमती संध्या मीरचंदानी ने माइक्रोवेव अवेयरनेस एवं चॉकलेट, खारी, स्टार्च एवं बेक्ड कॉर्न के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दिया। श्रीमती माधुरी अग्रवाल ने पेपर फिलिंग एवं कम्प्यूटर ग्रीटिंग की क्लास में 100 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। यह क्लास 20 मई तक सांय 5 से 6 बजे तक चलेगी। इसी तरह श्रीमती रूपाली अगरवाल ने क्ले वर्क, महफूजा इंजीनियरिंगवाला ने मेहंदी, किरण मंगल ने फन विथ क्रॉफ्ट तथा रेखा मंगल ने ब्यूटी विथ योगा का प्रशिक्षण दिया। सुश्री प्रियंका अग्रवाल एवं पिंकी शर्मा ने डांस की नई विधाओं का प्रशिक्षण दिया।
No comments:
Post a Comment