Total Pageviews

Saturday 15 June 2013

ना बत्ती उतरी ना काले कांच


न्यूज़ एक्सपोस ,इंदौर  शुक्रवार को पश्चिमी रेलवे के डीआरएम की जईलो गाड़ी का यातायात विभा ग ने चालन यातायात विभाग ने बनाया था क्योकि डीआएम को पीली बत्ती लगाने की पात्रता नहीं है लेकिन गाड़ी पर पिली बत्ती लगी थी वहीं कार में काले कांच भी  लगे पाए गए थे । बावजूद इसके शनिवार को भी  डीआरएम उसी गाड़ी में नजर आए और गाड़ी पर आज भी  पीली बत्ती और काले कांच नजर आए ।

यातायात डीएसपी विजय सिंंह पंवार ने कहा कि डीआरएम पीली बत्ती लगाने का अधिकार नहीं है वहीं प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियो की लिस्ट में उनका नाम तक नहीं है । लेकिन शनिवार सुबह डीआएम लोकेश नारायण ने फिर आरक्षण कार्यालय  पर दौरा किया । वही भी  उसी गाड़ी में लेकिन ना यातायात विभा ग ने कोई कार्यवाई की और ना ही अधिकारी ने स्वयं बत्ती को हटवाया बल्कि रेलवे के अधिकारी उन्हे पात्रता होने  की बात करते रहे की केंद्र सरकार में वे बत्ती लगाने की पात्रता रखते हो पर कोई भी लिखित दस्तावेज नही बता पाए । 

No comments: