Total Pageviews

Thursday, 13 June 2013

ेस्टेशन पर डीआरएम का दौरा


कई विभागो के एच ओडी की टीम साथ पहुंची इंदौर
इंदौर।  इंदौर स्टेशन डीआरएम लोकेश नारायण दौरे के लिए पहुंचे माना जा रहा है कि  यह दौरा माल गौदाम मे ंबन रहे नए प्लेटफार्म बिल्डींग व मानसुन की तैयारियो, वहीं दुसरे मंडल से आई सेफ्टी टीम का दौरा को लेकर व रतलाम मंडल के डीआरएम का आज रेलवे स्टेशन पर दौरे के लिए पहुंचे।


 इस दौरान उनके साथ सिग्नल, आपरेटिंग व सभी विभाग के एच ओड़ी इस दौरान डीआरएम के साथ रहे । डीआरएम सुबह  सड़क मार्ग से  सुबह स्टेशन पर  पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले दौरा करते हुए मानसुन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे । 

No comments: