Total Pageviews

Saturday 15 June 2013

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति मोर्चे को सिर्फ वोट बैंक समझा - नरेंद्र सिंह तोमर


न्यूज़ एक्सपोस इंदौर ।  अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार को पिछड़ेपन में बनाए रखकर कांगे्रस में अपना वोट बैंक समझा है। जिससे उनका कांग्रेस से मोह भंग होने पर बहुजन समाज पार्टी के लिए आधार मिला, लेकिन बसपा ने भी  अनुसूचित जाति को छला है और अब वह भा जपा   की ओर आषा भरी नजरों से देख रही है। कांग्रेस पार्टी के पास आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये कोई मुद्दा नहीं है कांग्रेस अब सिर्फ  जनता में भ्रम फैला रही है। भ जपा अब तीसरा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में जितेगी । यह बात  भजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भा जपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनी बैठक का शुभारम्भ  अवसर पर कही । 

शनिवार को भा जपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनी बैठक का शुभारम्भ  हुआ। बैठक की शुरुआत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आगामी विधानसभा  और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिये  भी शंखनाद कर दिया। श्री तोमर ने कांग्रेस पर वार और मानसीकता बताते हुए कहा कि  महू में ड़ॉ भी मरावअंबेडकर भव्य स्मारक बनाकर संविधान शिल्पी की गरिमा के अनुसार जन्मस्थली को संवारा है और एक महाकुंभ  आयोजित करने की परंपरा आरंभ  कर दी है। 

No comments: