न्यूज़x पोज़ ,इंदौर
हमारा भारत देष अनेक चरित्रवान विभूतियों के कारण महान गाया जाता है । एक समय था जब भारत के लिए कहा जाता था जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करते थे बसेरा, लेकिन अब कहा जाता है देख तेरे संसार की हालत -- जब इन्सान की जीवन में प्रेम, सद्भावनायें आदि नैतिक मूल्य थे तो इन्सान की जीवन की भी वेल्यू थी और भारत देष महान गाया जाता था लेकिन आज इन्सान का बौद्विक स्तर तो बढ़ता जा रहा है लेकिन उनके अंदर सदचऱित्र की कमी होती जा रही है । इन्सान अपनी अन्र्तरनिहित षक्ति को भूल चुका है अतः आवष्यकता है अन्र्तरनिहित षक्तियों को जगा कर इन्सान को इन्सानियत का गुण सिखाना तभी श्रेष्ठ समाज की स्थापना होगी ।
उक्त विचार ज्ञान षिखर काॅम्पलेक्स ओमषान्ति भवन में समाज सेवियों के लिए आयोजित त्रिदिवसिय कार्यक्रम के प्रथम दिन बिलासपुर से पधारी ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी मंजू दीदी ने व्यक्त की । आगे आपने बताया कि सर्वश्रेष्ठ और सर्वाेच्च समाज सेवक तो परमात्मा है जिनका सानिघ्य मनुष्य को निःस्वार्थ प्रेम की अनुभूति कराता है । यदि मनुष्य इस निःस्वार्थ प्रेम के पाठ को जीवन में पढ़ लें तो सच्चा इंसान बनकर समाज की सेवा कर सकता है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भ्राता हरीष अग्रवाल डिस्टीक गवर्नर मल्टीपल काउन्सील चेअरमेन ने कहा कि आज मनुष्य अपनी दिनचर्या में इतना व्यस्त हो गया है कि उसके स्वयं के जीवन की खुषी समाप्त हो गई है अतः आध्यात्मिकता के द्वारा इस खोई हुई खुषी को पुनः प्राप्त कर सकते है ।
कार्यक्रम 12 से 14 मई तक दो सत्रों में चलेगा कार्यक्रम का उद्घाटान मुख्य अतिथि भ्राता हरीष अग्रवाल विषिष्टि अतिथि रमेष चन्द्र गोयल स्टेट बैक आफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर एवं इन्दौर जोन के मुख्य जोनल समन्वयक राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, समाज सेवा प्रभाग के प्रभारी ब्रह्माकुमारी ममता बहन एवं ब्रह्माकुमारी चन्द्रकला बहन आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया मंच संचालन लायंस क्लब के पूर्व डिस्टिीक गवर्नर रतन लाल गुप्ता ने किया ।
No comments:
Post a Comment