न्यूज़x पोज़ ,इंदौर
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चैहान की 863 वी जयंती पर 17 मई 2012 गुरुवार को शाम 6ः30 बजे बड़ा गणपति से नगर निगम तक भव्य पराक्रम यात्रा निकलेंगी यात्रा में चार झांकियों के साथ बैंण्ड बाजे, हाथी घोड़े, बग्गी, पंजाबी नृत्य दल, आदिवासी नृत्य दल, भजन मंडलीया शामिल रहेगी । यात्रा में राजपूत सरदार सफेद वस्त्र एवं शाफा बांधकर तथा क्षत्राणियां केषरिया साड़ी में शामिल होंगी ।
यात्रा संयोजक ठा. मोहन सिंह सेंगर, अ.भा. क्षत्रिय महासभा के प्रदेष उपाध्यक्ष ठा. जयसिंह, ठा. ज्ञानसिंह चैहान ने बताया कि यात्रा कि तैयारी हेतु शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बैठको का दौर जारी है । बड़े गणपति से निकलने वाली पराक्रम यात्रा के लिए यात्रा मार्ग पर स्वागत मंचो से स्वागत किया जायेंगा । यात्रा मार्ग कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए 100 युवाओं की टीम पुरे मार्ग मे यातायात व्यवस्था देखते चलेगी । पुरी यात्रा में 25 - 30 हजार स्वजातिय बंधुओं के शामिल होने कि संभावना है ।
यात्रा में हथियारों पर प्रतिबंध
यात्रा संयोजक ठा. मोहन सिंह सेंगर ने स्वजातिय बंधुओ से आग्रह किया है कि 17 मई को बड़ा गणपति से निकलने वाली पराक्रम यात्रा में किसी भी तरह के हथियार के प्रदर्षन पर प्रतिबंध रहेगा । सभी से आग्रह है कि यात्रा में किसी भी प्रकार के हथियार लेकर यात्रा में शामिल न हो, क्योकि राजपूत समाज एक संस्कारवान, सभ्य, राष्ट्र प्रेमी एवं स्वाभिमानी समाज है जो अन्याय का विरोध करने के लिए ही समाज की रक्षा में हथियार उठाने का पक्षधर है ।
6 दिनों में 150 से अधिक होंगी बैठके
पराक्रम यात्रा के लिए 11 मई से बैठकों का दौर शहरी एवं ग्रामिण क्षेत्रों मे जारी हो गया है जिसमें ग्रामिण क्षेत्रों मे सिरपुर, छोटा बांगड़दा, बड़ा बांगड़दा, टिगरिया बादषाह, हातोद, देपालपुर, बेटमा, घाटा बिल्लौद, धरमपुरी, भौरासला, बुड़ानिया में बैठकों का दौर हो चुका है रविवार को पूर्वी क्षेत्र के ग्रामिण अंचल अरनडिया, झलारिया, लसुडिया, सांवेर, केलोद, मुंडला, कनाडिया और महु तहसील के ग्रामिण क्षेत्रों में सुबह से बैठको के माध्यम से पराक्रम यात्रा के लिए स्वजातिय बंधुओं को आमंत्रित करने के साथ ही बडी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया जायेंगा । बैठको को प्रमुख रुप से यात्रा संयोजक ठा. मोहन सिंह सेंगर, ठा. जयसिंह जी, राजेष सिंह ठाकुर, अषोक सिंह चैहान, अषोक सिंह जादौन, विनोद पंवार, अषोक सिंह चैहान संबोधित कर रहें है । सोमवार को राजपूत सोष्यल ग्रुप अभिभाषक संघ के बैठक जिला न्यायलय में बार ऐंसोसियेषन में दोपहर 2 बजे होंगी ।
No comments:
Post a Comment