Total Pageviews

Friday, 11 May 2012

शराब दुकान के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

न्यूज एक्सपोज, इंदौर। 
जिला कोर्ट द्वारा मिश्रनगर शराब दुकान संचालक के पक्ष में दिए गए स्टे के बाद भी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा विरोध जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस व रहवासियों ने मिलकर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाकर दुकान हटाने का विरोध किया। रहवासी डॉ. संजय कांबले ने बताया कि आबकारी नीति में एक नियम है कि अगर क्षेत्र की 70 फिसदी महिलाए हस्ताक्षर कर शराब दुकान को हटाना चाहती है, तो वह हट सकती है। इस नियम को लेकर हमने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के नेतृत्व में रहवासियों के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत परस्पर नगर से की गई। डॉ. कांबले ने बताया कि हमने घर घर जाकर महिलाओं से एक फार्म पर नाम, पता, फोन नंबर सहित हस्ताक्षर लिए है। इसके साथ ही एक पर्चा भी वितरित किया है, जिसमें आबकारी नीति की जानकारी दी है। हम शराब दुकान के क्षेत्र प्रभुनगर से लेकर अन्नपूर्णा तक सभी घरों में महिलाओं से हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे, इसके बाद कोर्ट की अगली सुनवाई में महिलाओं की राय पेश करेंगे। हमारा लक्ष्य 5 हजार महिलाओं से हस्ताक्षर करवाना है।

No comments: