Total Pageviews

Tuesday, 8 May 2012

एक बंदर विमानतल के अंदर

न्यज एक्सपोज, इंदौर 
देवी अहिल्या विमानतल पर बुधवार क ी सुबह जब हड़कंप मच गया जब बिजासन तरफ से एक बंदर विमानतल के अंदर घुस आया, तुरंत फुरंत सीआईएसएफ के जवान नें मोर्चा संभाला लेकिन बंदर तो बंदर है खुब नचाया जवानों क ो ।
सुबह सुबह एक बंदर ने सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों क ी खुब दौड़ लगवाई एक बंदर महाशय ने, सुबह 8.30 पर बंदर बिजासन क ी और से दिवार फ ांदकर घुसा बंदर दौड़ते भागते अंदर घुस आया और रनवे हो होता हुआ बिल्डींग के सामने तक पहुंच गया , अधिकारी इस बात को लेकर भी हैरान परेशान थे क्योकि यह समय कई उड़ानो के आने का समय रहता है और बंदर रनवे तक जा पहुंचा, मौके को देखते हुए सीआईएसएफ के कई जवानों ने बंदर को पकड़ने या फिर भगाने के लिए दौड़ लगाई। लगभग20 से 30 मिनिट के संघर्ष के बाद बंदर को दिवार की और से ही बाहर किया गया। तब जाकर अधिकारियों को कुछ राहत मिली ।
पहले भी रनवे पर आ चुके है जानवर
विमानतल रनवे के आसपास बड़ी बड़ी घास में कई सियार मौजूद है और वे कई बार रनवे पर आ जाते है वहीं कई बार कुत्ते भी दिवार फांद कर घुस आते है हालाकि अब तक कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन विमानतल प्रधिकरण भी जानता है की इस प्रकार के जानवर इन बड़ी झाडियों में जो कभी भी बड़े हादसे का कारण हो सकते है लेकिन उसके कोई पुख्ता उपाय नहीं कर रहे है ।
पहली बार आया बंदर
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर एन शिंदे का कहना है कि हां बंदर अंदर घुस आया था जिसे सीआईएसएफ के जवानों ने भगाया, फ्लाईट का समय भी था जिसे लेकर हम गंभीर थे हालाकि पहली बार बंदर अंदर आया था जिसे भगा दिया गया । हालाकि विमानतल पर सुरक्षा के इंतजाम है और बाउंड्रीवाल के आसपास भी जवान तैनात रहते है ।


No comments: