Total Pageviews

Sunday, 16 June 2013

अपने राज्य का कैसा भार - दिग्जिय सिंह


इंदौर । अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान इंदौर पहुचे कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह  एक कार्यक्रम में पहुंचे । जहा  दिग्विजय सिंह  से जब तीन राज्यों के प्रभा र  मिलने पर प्रतिक्रया ली गई तो दिग्विजय ने मुस्कुरा कर कहा की , कांग्रेस प्रेसीडेंट जैसा कहेंगे वैसा कम करूँगा। गोआ, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का प्रभार देने के बाद भी उन्हें गृह राज्य मध्यप्रदेश का प्रभा र नहीं दिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि अपने राज्य का कैसा भा र।

Saturday, 15 June 2013

ना बत्ती उतरी ना काले कांच


न्यूज़ एक्सपोस ,इंदौर  शुक्रवार को पश्चिमी रेलवे के डीआरएम की जईलो गाड़ी का यातायात विभा ग ने चालन यातायात विभाग ने बनाया था क्योकि डीआएम को पीली बत्ती लगाने की पात्रता नहीं है लेकिन गाड़ी पर पिली बत्ती लगी थी वहीं कार में काले कांच भी  लगे पाए गए थे । बावजूद इसके शनिवार को भी  डीआरएम उसी गाड़ी में नजर आए और गाड़ी पर आज भी  पीली बत्ती और काले कांच नजर आए ।

यातायात डीएसपी विजय सिंंह पंवार ने कहा कि डीआरएम पीली बत्ती लगाने का अधिकार नहीं है वहीं प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियो की लिस्ट में उनका नाम तक नहीं है । लेकिन शनिवार सुबह डीआएम लोकेश नारायण ने फिर आरक्षण कार्यालय  पर दौरा किया । वही भी  उसी गाड़ी में लेकिन ना यातायात विभा ग ने कोई कार्यवाई की और ना ही अधिकारी ने स्वयं बत्ती को हटवाया बल्कि रेलवे के अधिकारी उन्हे पात्रता होने  की बात करते रहे की केंद्र सरकार में वे बत्ती लगाने की पात्रता रखते हो पर कोई भी लिखित दस्तावेज नही बता पाए । 

कांग्रेस ने अनुसूचित जाति मोर्चे को सिर्फ वोट बैंक समझा - नरेंद्र सिंह तोमर


न्यूज़ एक्सपोस इंदौर ।  अनुसूचित जाति और जनजाति परिवार को पिछड़ेपन में बनाए रखकर कांगे्रस में अपना वोट बैंक समझा है। जिससे उनका कांग्रेस से मोह भंग होने पर बहुजन समाज पार्टी के लिए आधार मिला, लेकिन बसपा ने भी  अनुसूचित जाति को छला है और अब वह भा जपा   की ओर आषा भरी नजरों से देख रही है। कांग्रेस पार्टी के पास आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये कोई मुद्दा नहीं है कांग्रेस अब सिर्फ  जनता में भ्रम फैला रही है। भ जपा अब तीसरा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में जितेगी । यह बात  भजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भा जपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनी बैठक का शुभारम्भ  अवसर पर कही । 

शनिवार को भा जपा अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिनी बैठक का शुभारम्भ  हुआ। बैठक की शुरुआत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने आगामी विधानसभा  और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिये  भी शंखनाद कर दिया। श्री तोमर ने कांग्रेस पर वार और मानसीकता बताते हुए कहा कि  महू में ड़ॉ भी मरावअंबेडकर भव्य स्मारक बनाकर संविधान शिल्पी की गरिमा के अनुसार जन्मस्थली को संवारा है और एक महाकुंभ  आयोजित करने की परंपरा आरंभ  कर दी है। 

Friday, 14 June 2013

गौर पर आग बबुला सिंधी समाज ,पुतला फुंका

  सिन्धी समाज पर की गई अ•ाद्र टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में सिन्धी समाज का विरोध प्रदर्शन

न्युज एक्सपोज।  नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर द्वारा सिन्धी समाज पर की गई अ•ाद्र टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में सिन्धी समाज द्वारा बाबूलाल गौर के खिलाफ अपना विरोध जताया जा रहा है। इंदौर में •ाी बाबूलाल गौर के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करते हुए यूथ कांग्रेस ने सिन्धी समाज के साथ बाबूलाल गौर का पुतला जलाया।


अपने विवादस्पद बयानों से हमेशा सुख़िर्यों में बने रहने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर अपनी अ•ाद्र टिप्पणी के कारण प्रदेश •ार में विरोध झेल रहे है। •ोपाल में अतिक्रमण विरोधी मुहीम के दौरान सिन्धी समाज द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं करने की स्थिति में उन्हें पकिस्तान •ोज देने की बात कह दी। बाबूलाल गौर के इस अ•ाद्र टिप्पणी के बाद पूरे प्रदेश में सिन्धी समाज ने अपना विरोध जताया। इंदौर में •ाी सिन्धी समाज ने आज बाबूलाल गौर का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया और साफ कर कि इस अ•ाद्र टिप्पणी के बाद उन्हें इतने महत्वपूर्ण पद पर बैठने का कोई हक़ नहीं है। सिन्धी समाज ने अपने प्रदर्शन के दौरान कहा कि इस देश से बहार करने का हक़ किसी •ाी मंत्री या विधायक का हक़ नहीं है, जितना इस देश पर अन्य समाज का हक़ है उतना ही ये हिन्दुस्तान सिन्धी समाज का है।









Thursday, 13 June 2013

केबीसी मशीने बंद, कैसे दे परीक्षा


विजय नगर आरटीओ एआरटीओ ने किया निरीक्षण, लायसेंस विभाग में मिली खामियां
कंपनी के कमर्चारियों की  लापरवाही उजागर , क्षमता से कम कमर्चारी तेनात
उपस्थिति रजिस्टर में नहीं करते साइन  हेल्प डेक्स लगाने के भी निर्देश दिए
इंदौर । लगातार विजयनगर आरटीओ में लायसेंस विभाग शिकायतो के चलते  एआरटीओ ने विजय नगर स्थित परिवहन कार्यालय का  निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान पाया कि केबीसे की कई मशीने बंद पाई गई वहीं निरिक्षण के  दौरान लायसेंस बनाने वाले कंपनी और परिवहन कार्यालय के कमर्चारियों की कई  अनियमित्ताएं सामने आई। एआरटीओ ने तमाम अनियमित्ताओ को जल्द से जल्द दुर करने के निर्देश  दिए।
 आरटीओ संजय सोनी के  निर्देश पर गुरूवार को  एआरटीओ सुनीस तिवारी ने विजय नगर स्थित परिवहन कार्यालय को  निरीक्षण किया जहां स्मार्ट चिप कंपनी की  भारी लापरवाही उजागर हुई। यहाँ लर्निंग शाखा में केवल एक ही कर्मचारी तैनात था, जबकिदो से तीन कर्मचारी होना जरूरी हैं, वहीं लायसेंस प्रक्रिया के  तहत दी जाने वाली परीक्षा के  लिए लगाई गई 6 केबीसी मशीने बंद मिली। कंपनी ने जितने कर्मचारी कांट्रेक्ट  में उपलब्ध कराने की बाद कही है उतने कमर्चारी भी नहीं मिले। जिससे आए दिन आवेदको को परेशानी का सामना करना पड़ता है और लंबी लंबी लाईनो के साथ घंटो तक इंतजार करना पड़ता है ।


 निरीक्षण के दौरान परिवहन कमर्चारियों को भी लापरवाही उजागर हुई, कई कमर्चारी उपस्थिति रजिस्टर में साईन ही नहीं करते, तो कुछ कमर्चारी बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ही छुट्टी की आवेदन रजिस्टर में लगाकर  छुट्टी चले जाते है।  तिवारी ने कहा कि इन खामियों के संबंध में स्मॉर्ट चिप कंपनी के अधिकारियों को लिखा जाएगा और सुधार की मांग की जाएगी। वहीं हेल्प डेस्क भी बंद पाई गई जिसे दौबारा शुरु कि ए जाने को कहा गया है ।






ेस्टेशन पर डीआरएम का दौरा


कई विभागो के एच ओडी की टीम साथ पहुंची इंदौर
इंदौर।  इंदौर स्टेशन डीआरएम लोकेश नारायण दौरे के लिए पहुंचे माना जा रहा है कि  यह दौरा माल गौदाम मे ंबन रहे नए प्लेटफार्म बिल्डींग व मानसुन की तैयारियो, वहीं दुसरे मंडल से आई सेफ्टी टीम का दौरा को लेकर व रतलाम मंडल के डीआरएम का आज रेलवे स्टेशन पर दौरे के लिए पहुंचे।


 इस दौरान उनके साथ सिग्नल, आपरेटिंग व सभी विभाग के एच ओड़ी इस दौरान डीआरएम के साथ रहे । डीआरएम सुबह  सड़क मार्ग से  सुबह स्टेशन पर  पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले दौरा करते हुए मानसुन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे । 

किसान ने मांगा मुआवजा

 
अधिकारियो ने टाला, विमान क्रेन से उठाया गया
इंदौर ।  एमपी फ्लाईंग क्लब का विमान जिस किसान के खेत मे ंदो दिन तक पड़ा रहा उस किसान ने 50 हजार रुपये के मुआवजे की मांग की है किसान जुगल किशोर का कहना है कि बोवनी का समय है बारिश भी हो रही है दो दिन में भारी नुकसान हो गया दो दिन तक बोवनी नहीं हो पाई ।

सोयाबीन दो दिन तक बो नहीं पाए अब दौबारा हकवाना पड़ेगी फिर बोवनी करना पड़ेगी । खेत को पुरी तरह जमा दिया व केमिकल भी डाल दिया गया अब सोयाबीन भी नहीं होगी । इसकी भरपाई यह लोग करेंगे हमने मौखिक रुप से कहा है लेकिन अब लिखीत मे ंभी देंगे । अधिकारियो ने फिलहाल बाद में देख लेंगे कहकर टाल दिया है ।